श्री प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारक चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित!
मंगलवार, 23 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारक समिति में निःशुल्क मिर्गी रोग शिविर आयोजित हुआ! शिविर में महात्मा गांधी हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर आर. के.सुरेखा व टीम ने रोगियों की जांच कर परामर्श दिया एवं दवाई दी गई!
शिविर में लाभार्थी स्वर्गीय नाथुलालजी एवम स्वर्गीय श्रीमती नजर देवी मेहता की पुण्य स्मृति मे दिलीप ,दर्शना,दीप्ति,निलेश,हेमलाता मेहता परिवार विजयनगर एवं स्वर्गीय शंकरलाल विष्णुप्रसाद शर्मा की पुण्य स्मृति मे ललितकुमार, श्रीमती वीणा देवी,आशिष, गोविंद, मनीष , लोकेश, विधान, मंथन शर्मा परिवार का समिति पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया। शिविर में रोगियो की निशुल्क जांच कर दवाइयों का वितरण भी नि शुल्क की गई। शिविर में चिकित्सालय समिती के घेवरचंद श्री श्रीमाल, गुमानमल कर्णावट, प्रेमचंद बोहरा, ज्ञानचंद कोठारी, मूलचंद नाबेडा, पुखराज मेहता, के.डी. मिश्रा अमित लोढा, सहित मौजूद थे!