चित्तौड़गढ़ में राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेल आज से
सोमवार, 29 अगस्त 2022
राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया
बस्सी में आज सुबह 9 बजे होगा जिला स्तरीय उद्घाटन समारोह
उत्साह और उमंग के साथ चित्तौड़गढ़ जिले में आज सोमवार से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का रोमांच शुरू होने जा रहा है। जिले के बस्सी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुबह 9 बजे से जिला स्तरीय उद्घाटन समारोह प्रारंभ होगा। राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिले में ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में 65 हजार से अधिक लोगों ने पंजीयन करवाया है।
कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, हॉकी, खो-खो, वॉलीबाल सहित 6 खेलों में हर आयु वर्ग के लोग शामिल होंगे।
ग्रामीण ओलंपिक के जिला नोडल अधिकारी-जिला परिषद सीईओ राकेश पुरोहित ने बताया कि सोमवार से चित्तौड़गढ़ जिले में प्रारंभ होने जा रहे हैं ग्रामीण ओलिंपिक खेल को लेकर आमजन में अद्भुत उत्साह है। चार दिन तक चलने वाले इस आयोजन में खेल-खेल में सामाजिक समरसता और स्वास्थ्य का संगम देखा जाएगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी भी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी। उद्घाटन समारोह में जनप्रतिनिधि और अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे।