भाजपाईयों ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया!
बुधवार, 17 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
स्थानीय भाजपा मंडल के पदाधिकारियों ने भाजपा नेता पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं अमरनाथ से लौटते हुए हुई दुखद घटना में शहीद हुए सैनिकों को भी श्रद्धांजलि दी! मंडल अध्यक्ष व वाइस चेयरमैन सांवर नाथ योगी व सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने घायल हुए सैनिकों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रभु से प्रार्थना की! वाईस चेयरमैन योगी ने
स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का जीवन हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने तपस्या के रूप में अपना जीवन जिया है।और उन्होंने दुनिया को बता दिया कि देश के आगे सत्ता कुछ भी नहीं होती ,वह अपनी सभाओं में कहा करते थे कि,मेरे शरीर के रक्त की हर बूंद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा बसी हुई है!मैं जब भी यह दुनिया छोड़ कर जाऊं तब मैं मेरी अंतिम इच्छा यही रहेगी कि मैं भाजपा पार्टी के झंडे में लिपट कर जाऊं! स्व अटल बिहारी वाजपेई भाजपा को अपनी मां मानते थे और पूरी तरह से संघ व पार्टी की विचारधाराओं के लिए समर्पित थे! उनके अच्छे पार्टी के प्रति समर्पित विचारों की वजह से आज पूरा भारतवर्ष उन्हें याद कर रहा है। इस दौरान महामंत्री हरीश शर्मा , सहित पार्षद , सभी मोर्चों के अध्यक्ष कार्यकर्ता व् भाजपा पदाधिकारी पदाधिकारी मौजूद थे।