श्री मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पर भव्य श्री हनुमान चालीसा पाठ का हुआ आयोजन!
शनिवार, 6 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भीलवाड़ा रोड स्थित श्री मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पर सर्व हिन्दू समाज द्वारा विशाल भव्य हनुमान चालीसा पाठ का सामूहिक आयोजन किया गया! विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, सर्व हिन्दू समाज द्वारा सप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ के तहत शनिवार को सवा सात बजे शाम को सैकड़ों श्रद्धालुओं व भक्तों ने एक साथ सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया! प्रत्येक शनिवार को अलग अलग देवालयों व मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम के तहत श्री चारभुजा नाथ मंदिर, शिव मंदिर, श्री राम मंदिर सहित स्थलों में भी पाठ का आयोजन किया गया था! भीलवाड़ा रोड पर श्री मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पर आयोजित पाठ कार्यक्रम में सबसे अधिक संख्या में पाठ करने वाले भक्तों की मौजूदगी थी! इस दौरान जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, गणमान्यजन मौजूद थे!