ब्रह्माकुमारी आश्रम द्वारा रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया!
बुधवार, 10 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय आश्रम द्वारा रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया!
पंचायत समिति हुरडा कार्यालय के सभागार भवन में प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय संस्था की बहन कुमुद, सोनिका एवं रेखा द्वारा पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति, महिला एवं बाल विकास अधिकारी मीनाक्षी यादव, सांख्यिकी अधिकारी अशोक जैन सहायक कार्यक्रम अधिकारी दशरथ विक्रम शर्मा , लेखा अधिकारी अनिल खटीक सहित अन्य सभी कर्मचारियों को रक्षा सूत्र बांधकर मुंह मीठा कराकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
जीवन में क्रोध,लोभ,अहंकार जेसे तत्वो को छोड़ने व
पूर्ण रूप से क्रोध को त्यागकर विनम्र रहकर जीवन जीने का संदेश दिया । रक्षाबंधन के पावन त्योहार पर सभी को उपहार स्वरूप एक पौधा वितरण कर वृक्ष बनने तक उसकी परवरिश एवं एवं रक्षा कर प्रकृति को सुंदर बनाने में सहयोग करने का अनुरोध किया ।
प्रधान राठौड़ ने ब्रह्माकुमारी आश्रम द्वारा आयोजित इस त्योहार को कर्मचारियों के साथ मनाने की मुहिम की प्रशंसा करते हुए बताया कि यह पर्व भाई -बहन के रिश्तों की अटूट डोर का प्रतीक है। भारतीय परम्पराओं का यह एक ऎसा पर्व है, जो केवल भाई बहन के स्नेह के साथ साथ हर सामाजिक संबन्ध को मजबूत करता है। इस लिये यह पर्व भाई-बहन को आपस में जोडने के साथ साथ सांस्कृ्तिक, सामाजिक महत्व भी रखता है।पर्यावरण संबंध निमित्त
उपहार स्वरूप दिए गए पौधे की सुरक्षा की जिम्मेदारी का निर्वहन करते की अपील की। विकास अधिकारी प्रजापति सभी को रक्षाबंधन एवं राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कार्मिकों को सरकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित कर अपने कर्तव्यों का निष्ठा के साथ निर्वहन करने एवं दिए गए पौधे कि सुरक्षा कर उसे दीर्घायु बनाने का संकल्प दिलाया। रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम में पंचायत समिति हुरडा कार्यालय ,सांख्यिकी विभाग सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। इसी प्रकार नगरपालिका परिसर में भी पालिका चेयरमैन सुमित काल्या के रक्षासूत्र बांधकर, शुभकामनाएं दी एवं पौधे भेट किये गए!