-->
बस्सी से आमा मार्ग खस्ता हाल, स्थाई लोक अदालत में परिवाद, चित्तौड़गढ़ कलेक्टर तलब

बस्सी से आमा मार्ग खस्ता हाल, स्थाई लोक अदालत में परिवाद, चित्तौड़गढ़ कलेक्टर तलब

बस्सी से आमा मार्ग खस्ता हाल, स्थाई लोक अदालत में परिवाद, चित्तौड़गढ़ कलेक्टर तलब


मेवाड़ न्यूज़ @ चित्तौड़गढ़ से विजय कुमार पुरोहित
भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ को जोड़ने वाली अति व्यस्तम रोड एमडीआर 20 जो कि आमां–फलोदी, जावलिया का खेड़ा, आड़ा रास्ता,अमरपुरा, साडास, तुम्बडिया, फागणिया ,सारण, एव बस्सी से होकर गुजरती है अपना अस्तित्व खो चुकी है । 


इसे लेकर ग्रामीण परेशान हैं। इस समस्या को लेकर स्थाई लोक अदालत , भीलवाड़ा में एक परिवाद पेश किया गया है। परिवादी फलोदी चित्तौड़गढ़,निवासी घनश्याम सारस्वत का कहना है कि सड़क संख्या एमआरडी 20 पर बड़े बड़े गड्डे हो चुके हैं एवं जगह जगह सड़क टूटी होकर जीर्ण शीर्ण अवस्था में हैं। 

इस सड़क से प्रसूताओं को हॉस्पिटल जाने व विद्यार्थियों को स्कूल जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 
आए दिन दुर्घटनाएं भी इसी मार्ग पर हो रही है। दो दफा बजट भी पास हो चुका है लेकिन 10 साल से रोड की स्थिति ज्यों से त्यों बनी है।
इसे देखते हुए स्थाई लोक अदालत में परिवाद पेश किया गया है। 

 परिवादी सारस्वत का कहना है कि इस परिवाद पर न्यायलय ने 1 सितंबर को जिल कलेक्टर चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा के साथ ही मुख्य सचिव राजस्थान सरकार को तलब किया।



Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article