-->
हुरडा प्रधान राठौड़ ने एचडीएफसी गोल्ड लोन शाखा का किया शुभारंभ!

हुरडा प्रधान राठौड़ ने एचडीएफसी गोल्ड लोन शाखा का किया शुभारंभ!

    गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में एचडीएफसी गोल्ड लोन शाखा का हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ ने    शुभारंभ किया!   शहर में स्थित एचडीएफसी बैंक   गोल्ड लोन डेस्क  का शुभारंभ मुख्य अतिथि हुरड़ा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड , गोल्ड लोन के क्षेत्रिय प्रबंधक अंशुल जैन, ब्रांच मैनेजर पवन गर्ग, गोल्ड लोन सेल्स मैनेजर ओम मिश्रा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। 
बैंक कर्मचारियों ने प्रधान राठौड एवं उच्च अधिकारियों का  स्वागत अभिनंदन किया। 
प्रधान राठौड़ ने बैंक के सभी कर्मचारियों को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं देते हुए बताया कि ग्राहकों को गोल्ड लोन लेने के लिए बेहतर सेवाएं उपलब्ध होने की शुरुआत हुई है। शाखा प्रबंधक ने गोल्ड लोन के बारे में जानकारी दी कि बताया कि कम समय एवं कम दस्तावेजों की पूर्ति में  गोल्ड लोन से आम आदमी अपनी जरूरतों को पूरा कर सकता है । इस दौरान  ब्रांच स्टाफ केतन कच्छावा, मोह आफताब, मोह सरवर सद्दाम,मुकुल त्रिवेदी, चंद्र प्रकाश शर्मा सहित मौजूद थे !!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article