श्री गांधी कन्या महाविद्यालय छात्र संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने विधायक के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री राजे से मुलाकात की!
बुधवार, 31 अगस्त 2022
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव) श्री गांधी कन्या महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय विधायक जब्बरसिंह सांखला के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से जयपुर निवास पर मुलाकात की! श्री गांधी कन्या महाविद्यालय में हाल ही में हुए चुनाव में सभी पदों पर एबीवीपी का कब्जा रहा, जिस पर नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष पायल गुर्जर, उपाध्यक्ष नसीम बानो, महासचिव प्रिया परिहार, संयुक्त सचिव लक्ष्मी शर्मा, बड़े मतों से जीत कर विजय हुई थी, मंगलवार को राजे से मुलाकात में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शिवानी पाराशर, एबीवीपी नगर मंत्री अक्षिता माहेश्वरी, इकाई अध्यक्ष प्रियंका राठौड़ मौजूद रही। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य गणेश देवासी, भाजयुमो जिला मंत्री पीयूष मेवाड़ा भी मौजूद रहे।