मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने कोटड़ी की घटना को लेकर कलेक्टर के नाम का ज्ञापन एसडीएम को दिया!
बुधवार, 10 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय मेड़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के पदाधिकारियों ने कोटड़ी घटना को लेकर उपखंड अधिकारी को कलेक्टर के नाम का ज्ञापन दिया! ज्ञापन में बताया कि मेड़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष उछब लाल सोनी के साथ 9 अगस्त साय काल लूटपाट की घटना हुई, उसकी जांच कर दोषियों पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की व उक्त घटना के विरोध में समाज में गहरा रोष व्यक्त है! ज्ञापन देने वाले में समाज के संरक्षक गोपाल स्वरूप, अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सोनी, कार्यकारिणी सदस्य पुखराज सोनी, बनवारी लाल सोनी, तेजमल सोनी, लादू लाल सोनी, किशन लाल सोनी, जगदीश सोनी, पुरुषोत्तम सोनी, बनवारी लाल सोनी हुरडा इत्यादि मौजूद थे!