-->
पुलिस प्रताड़ना से परेशान घड़साना के वकील द्वारा आत्महत्या मामले में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य बंद रखकर ज्ञापन दिया!

पुलिस प्रताड़ना से परेशान घड़साना के वकील द्वारा आत्महत्या मामले में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य बंद रखकर ज्ञापन दिया!

 गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव)
पुलिस प्रताड़ना से परेशान घड़साना के वकील की आत्महत्या मामले में गुलाबपुरा वकीलों ने न्यायिक कार्य बन्द रखा, एडवोकेट प्रॉटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की ।  अभिभाषक संघ के अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा के नेतृत्व में वकीलों द्वारा एसडीएम कार्यालय के बाहर पुलिस की बर्बरता व प्रताड़ना के विरोध में झमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया ।  मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम के रीडर सुभाष आमेटा को  ज्ञापन दिया ।
 ज्ञापन में बताया कि वकीलों द्वारा श्रीगंगानगर जिले के घड़साना बार संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह झोरड़ जिन्होंने घड़साना क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के विरुद्ध अभियान चलाया ।  जिस पर पिछले काफी समय से पुलिस अधिकारियों द्वारा वकील  विजय सिंह झोरड़ के साथ पुलिस थाने में उनके विरुद्ध झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकियों से परेशान हो, शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर वकील  विजय सिंह झोरड़ द्वारा दिनाक 29 अगस्त सोमवार को आत्महत्या करने को विवश हो गये और वकील विजय सिंह झोरड़ ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । 
       पूर्व में भी माह अप्रैल 2022 में पुलिस अधिकारियो द्वारा वकील विजय सिंह झोरड़ को पूरी रात तक पुलिस द्वारा शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया था, अगर समय रहते सरकार द्वारा रहते संबंधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाही की जाती तो आज वकील विजय सिंह झोरड़ को यह कदम उठाने के लिए विवश नहीं होना पड़ता ।
            इस विरोध स्वरूप अभिभाषक संघ गुलाबपुरा द्वारा  मंगलवार को न्यायालयों में न्यायिक कार्य स्थगित रखा गया है , तथा ऐसे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ जिनकी प्रताड़नाओं से त्रस्त होकर हमारे वकील भाई विजय सिंह झोरड़ ने अपनी जीवन लीला समाप्त की हैं, उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की गई । तथा  राज्य सरकार से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की भी मांग करते है । ज्ञापन देने वाले में अभिभाषक
 संघ अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा, वरिष्ठ वकील श्यामलाल त्रिवेदी, कृपाशंकर व्यास, गौतमकुमार बम्ब, प्रदीप रांका, रतनकुमार जैन, गोपाल वैष्णव, राजेश मेहता, निसार मोहम्मद, ललित धनोपिया,राजेश पारीक, धर्मेंद्र आमेटा, शरीफ मोहम्मद, रेखा चौहान, सुरेश दाधीच, विश्वदीपक सिंह, राधेश्याम झंवर, महावीर सोनी, बनारसी दास खंडेलवाल, विवेक बम्ब, नेकिराज जाट, राजकुमार वैष्णब, विनोद पुरोहित, यूनुस मोहम्मद, कुदरत, विजय असावरा, अली ,निर्मला रांका, ज्योति आमेटा, किरण चौधरी सहित अधिवक्तागण उपस्थित  रहे ।


                            ,

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article