पर्युषण महापर्व के दौरान मांस-मदिरा की दुकानें बंद करवाने की मांग
मंगलवार, 30 अगस्त 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।सकल दिगम्बर जैन समाज बिजौलियां द्वारा उपखण्ड अधिकारी के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंप कर दशलक्षण महापर्व के दौरान उपखण्ड क्षेत्र की सभी मांस व मदिरा की दुकानें बंद करवाने की मांग की गई।ज्ञापन में बताया कि 31 अगस्त बुधवार से 9 सितंबर तक सम्पूर्ण जैन समाज द्वारा दस दिवसीय पर्युषण महापर्व मनाया जाएगा।दश लक्षण पर्व को जैन धर्म में तप,त्याग,तपस्या,साधना और आराधना का पर्व माना गया हैं।इस दौरान अहिंसा,करुणा व मैत्री का संदेश प्रचारित किया जाता हैं।भगवान महावीर स्वामी के अमर सन्देश जीओ और जीने दो व अहिंसा परमो धर्म: की अनुपालना के लिए क्षेत्र की सभी मांस व शराब की दुकानें बंद करवाने का आग्रह जैन समाज द्वारा प्रशासन से किया गया।