विधालय में विधि विधान से हुई माँ सरस्वती की मूर्ति स्थापना!
रविवार, 14 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत खेजड़ी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नाहरगढ़ में विधि विधान व मंत्रोच्चार हुई सरस्वती माँ की मूर्ति स्थापना! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत समिति हुरड़ा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, मसूदा प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह राठौड़,व अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि दिलीप सिंह राठौड़,एवं विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि नवरत्न बुरड के आतिथ्य में पंडित द्वारा विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ विद्यालय प्रांगण में मां वीणापाणी की मूर्ति स्थापना की गई। संस्था प्रधान रामदयाल चौधरी ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं माता सरस्वती मंदिर की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा भामाशाह गौतम सिंह भाटी का स्वागत सम्मान कर आभार प्रकट करते हुए, बताया की भामाशाहो द्वारा विद्यालय की आवश्यकताओं के लिए ग्रामवासी एवं भामाशाह तत्पर रहते हैं। संस्था प्रधान ने जनप्रतिनिधियों को विद्यालय का अवलोकन करवाते हुए अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण करवाने की मांग की ।
प्रधान राठौड़ ने विद्यालय में ज्ञान की देवी सरस्वती मां की प्रतिमा के स्थापित करने में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी भामाशाहो का धन्यवाद व आभार प्रकट करते हुए सरकारी योजना अनुसार विद्यालय में विकास कार्य करवाने हेतु आश्वस्त किया। कार्यक्रम में विक्रम सिंह राठौड़, गिलू सिंह राठौड़ मोहपत सिंह राठौड़ सहित विद्यालय स्टाफ सहित ग्रामवासी मौजूद थे।