मुस्लिम समुदाय द्वारा मोहर्रम पर ताजिया परम्परागत मार्ग से होता हुआ शान्तिपूर्वक निकला!
मंगलवार, 9 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में मुस्लिम समुदाय की ओर से कोरोना काल के दो साल बाद मंगलवार को परंपरागत मार्ग से ताजिया निकाल कर हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। अकीदत मंदो ने ताजिए पर शेहरे व फूल पेश किए। इससे पूर्व सुबह इमामबाड़ा से ताजिया का जलसा शुरू होकर परंपरागत मार्ग से गुजरता हुआ इंदिरा कॉलोनी स्थित कर्बला में ठंडा किया गया।
मोहर्रम कमेटी सदर मास्टर मुस्तकीम भाई ने बताया कि मुस्तकीम बाबा नीमच वाले कारीगर द्वारा इमारत का निर्माण किया गया। विभिन्न अखाड़ों द्वारा हैरतअंगेज प्रदर्शन किया गया।
इससे पूर्व टीकम चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में सभी अतिथियों का दस्तारबंदी कर अभिनंदन किया गया। मोहर्रम का मौका हमें सच्चाई व इंसाफ के लिए हजरत इमाम हुसैन की शहादत और अमन, इंसानियत से प्रेम व जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने के संदेश की याद दिलाता है।
इस दौरान एसडीएम विकास मोहन भाटी, पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा, प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या, पालिका उपाध्यक्ष सावर नाथ योगी, तहसीलदार शिल्पा चौधरी, सी आई पुलिस गजराज चौधरी, थानाधिकारी शंभूगढ़ हनुमान राम, पूर्व पालिका अध्यक्ष चेतन पेशवानी, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सलीम बाबू, पार्षद महावीर लढ़ढ़ा रामदेव खारोल, पूर्व पार्षद इंद्रजीत सिंह राठौड़, सदर जामा मस्जिद पप्पू भाई, हाजी स्माइल ठेकेदार, हाजी याकूब मोहम्मद, हाजी मकबूल भाई ,मास्टर अरवत्यार अली, अतिथियों का साफा बंधवा कर अभिनंदन किया गया। मौके पर मुस्लिम समाज सदर मुन्नाभाई सलीम भाई ठेकेदार ,पूर्व पार्षद एडवोकेट शरीफ गोरी, गनी भाई मंसूरी ,एडवोकेट फिरोज़ खान, पार्षद अफजल भाटी, साजिद भाई, जावेद भाई, हुसैन लुहार, उम्मेद खान कायमखानी, रईस भाई कुरेशी, ,मौलाना मुमताज सहित गणमान्य लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान पुलिस जाप्ता पर्याप्त मात्रा में तैनात था!