पशुओं पर आई विपदा लंपी बीमारी से निपटने के हर संभव प्रयास किये जायेंगे! = चेयरमैन काल्या
सोमवार, 29 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)क्षेत्र में लम्पी बीमारी से जूझ रहे बेजुबान पशुओं के लिए पालिका द्वारा दवाई के किट वितरित किए व गुलाबपुरा गौशाला सहित जहाँ पशुओं के ठहरने की जगह व क्षेत्र को सैनिटाइजर किया गया।पालिका कर्मचारियों द्वारा पूरे गुलाबपुरा में जहां भी पशुओं का आना जाना होता है वहां पर छिड़काव कार्य शुरू किया गया एवं नगरपालिका द्वारा पशु चिकित्सालय को दवाई के किट वितरित किए गए तथा नगरपालिका कर्मचारी उन पशुओं को भी दफ़ना रहे हे ,जिनकी लम्पी बीमारी से मौत हो गई हैं।। नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने गुलाबपुरा गौशाला में छिड़काव कर कर्मचारियों को आदेशित किया कि लगातार पूरे शहरी क्षेत्र में दवाई छिड़काव कार्य जारी रखें ,एवं शहर वासियों से अनुरोध है कि इस बीमारी से ग्रसित पशुओं की जानकारी तुरंत चिकित्सा अधिकारी या नगरपालिका कर्मचारी को दें ताकि उसको दवाई समय पर दी जा सके और सेनीटाइजर किया जा सके। नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने बताया कि मुक बधिर पशुओं पर आई इस विपदा से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।