केरल के युवा हज यात्री शिहाब भाई के बेहतरीन इंतजाम करने पर पुलिस प्रशासन का सम्मान किया गया!
रविवार, 14 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय आम मुस्लिम समाज द्वारा पुलिस प्रशासन का सम्मान किया गया ! केरल से पैदल हज यात्रा पर निकले शिहाब भाई के गुलाबपुरा पहुंचने पर प्रशासन द्वारा बेहतरीन इंतजाम किया गया था, जिस पर आम मुस्लिम समाज द्वारा पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया गया! इस दौरान मुस्लिम समाज सदर मुन्नाभाई कुरेशी, मोहर्रम सदर मुस्तकीम कुरेशी, सलीम मो.ठेकेदार, हाजी गफ्फार , पार्षद अफजल भाटी, जाकिर बैग, साजिद शेख, अमजद कुरेशी, सरफुद्दीन लोहार, मोहम्मद हुसैन शाह, मुन्ना भाई लोहार द्वारा सीआई गजराज चौधरी, एस आई राजेश तिवाडी, एस आई सुंडा राम चौधरी सहित का आम मुस्लिम समाज द्वारा साफा व माला पहनाकर इस्तकबाल किया गया !