पैदल हज यात्रा पर निकले शिहाब चित्तुर का गुलाबपुरा हाईवे पर हजारों लोगों ने स्वागत किया!
शुक्रवार, 12 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) केरल के मन्नपुराम से पैदल हज यात्रा पर निकले युवा शिहाब चित्तुर के भीलवाड़ा से गुलाबपुरा पहुंचने पर नेशनल हाईवे पर जगह जगह सैकड़ों की संख्या में लोग हाईवे पर स्वागत अभिनंदन के लिए पहुंचे! पैदल हज यात्री शिहाब चित्तुर के शाम को गुलाबपुरा 29 मिल चौराहे पहुंचने पर आम मुस्लिम समाज द्वारा स्वागत किया गया! शिहाब चित्तुर को देखने के लिए आसपास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष हाईवे पर इकट्ठा हुए । पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई ।