सिंधी समाज के झूलेलाल चालिहो का समापन हर्षौल्लास से हुआ!
शुक्रवार, 26 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय सिंधी समाज के झूलेलाल चालिहो का समापन हर्षोल्लास से हुआ । झूलेलाल मन्दिर सिंधी कॉलोनी में चालिहो के दौरान विविध धार्मिक आयोजन हुए। महिला मंडल ने पारम्परिक भजनों पर नृत्य किया। झूलेलाल जी की महाआरती की गई। बड़ी संख्या में सिंधी समाज मातृशक्ति मौजुद रही। आरती के बाद पवित्र ज्योत को नगरपालिका स्थित झूलेलाल घाट पर पूजा अर्चना के बाद जल में विसर्जित किया गया। इस दौरान पूज्य सिंधी पंचायत, नवयुवक मंडल व महिला मंडल के सदस्य मौजूद रहे।