ब्रह्माकुमारी व दुर्गा वाहिनी की बहनों ने पुलिस व चिकित्साकर्मियों को बांधा रक्षा सूत्र
गुरुवार, 11 अगस्त 2022
बिजौलियाँ(जगदीश सोनी)। दुर्गा वाहिनी की बहनों ने बिजौलियाँ थाना व राजकीय चिकित्सालय में कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर देश-समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने का संकल्प दिलाया ।साथ ही महिलाओं के प्रति आए दिन बढ रहे अपराधों में दुर्गा वाहिनी के प्रति सहयोग व सेवा के समर्पण भाव का वचन लिया।थाने मे थानाधिकारी सीआई सुरेश चौधरी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. अंसार खान समेत अन्य कर्मचारियों को राखी बांधी गई।वहीं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बिजौलियाँ के द्वारा भी रक्षा बंधन त्यौहार मनाया गया।जिसमें कस्बे के पुलिसकर्मी,चिकित्साकर्मी, सरकारी कर्मचारियों समेत तिलस्वां महादेव मंदिर के ट्रस्टी, महन्त, पंडितों और अन्य मंदिरों के महंत पुजारियों समेत करीब 500 लोगों को रक्षा सूत्र बांध कर संदेश दिया गया कि रक्षा बन्धन की सार्थकता तभी हैं जब बहन को राखी के बदले में सभी भाई व्यसन या कोई भी अवगुण छोड़ने के लिऐ संकल्प बद्ध हो।