मातृकुंडिया में चार चोखला सेन समाज की वार्षिक बैठक अमावस्या को
गुरुवार, 25 अगस्त 2022
राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया । मातृकुंडिया मेंआम मेवाड़ चार चोकला सेन समाज की वार्षिक बैठक 27 अगस्त अमावस्या को होगी। बैठक में वर्ष भर का आय-व्यय का लेखा-जोखा एवं समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। संरक्षक दिनेश सेन राशमी ने बताया कि कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में प्रथम श्रेणी में पास होने वाले सभी छात्र छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। वार्षिक बैठक में अध्यक्ष के चुनाव के साथ साथ कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। अगले वित्त वर्ष में सराय निर्माण, विकास एवं समाज उत्थान की रूपरेखा तैयार की जाएगी।