मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना विशेष योग्यजन जनाधार में आवश्यक दस्तावेज अपडेट करवाएं -आयुक्त एवं शासन सचिव, विशेष योग्यजन
शुक्रवार, 5 अगस्त 2022
राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया। आयुक्त एवं शासन सचिव, विशेष योग्यजन, श्री गजानंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2022 के तहत विशेष योग्यजन जनाधार में आवश्यक दस्तावेज अपडेट कराने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करें।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत विशेष योग्यजनों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जनाधार आधारित है। अतः विशेष योग्यजन आवेदक आवेदन से पूर्व मूल निवास प्रमाण पत्र, विशेष योग्यजन पेंशन प्रमाण पत्र (पीपीओ) आय प्रमाण पत्र (जो विशेष योग्यजन पेंशन प्राप्त नहीं कर रहे हैं), आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, निशक्तता प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों को जनाधार में अपडेट करवाएं।
उन्होंने बताया कि इन आवश्यक दस्तावेजों के जनाधार में अपडेट होने के पश्चात ही आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2022 के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है।