बाबा रामदेव मंदिर से दानपेटी हुई चोरी,पेटी में एक लाख रुपए होने का अनुमान
बुधवार, 10 अगस्त 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।भीलों की जलेरी छोटा रुणीजा धाम बाबा रामदेव मन्दिर से विगत रात्रि अज्ञात चोर 100 किलो वजनी दानपेटी चुरा ले गए।मंदिर गादीपति महंत हीरालाल जोगी ने बताया कि सुबह वह पूजा करने के लिए मंदिर में गया तो दानपेटी नजर नहीं आई। सूचना पर मौके पर पहुंची बिजौलियां थाना पुलिस ने मौका निरीक्षण किया।जोगी के अनुसार दानपेटी को वर्ष में एक बार भादवी दूज को ही खोला जाता हैं। इस बार भादवी दूज से पहले ही दानपेटी चोरी हो गई।दानपेटी में करीब एक लाख रूपए होने का अनुमान था।चोरी की सूचना पर भाजपा नेता मांगीलाल धाकड़, पंचायत समिति सदस्य चंद्रप्रकाश भील, विक्रम बंजारा राजू जोगी, बहादुर जोगी, शंकर नाथ जोगी, महेंद्र जोगी समेत स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे।