भीलवाड़ा शहर में तीन कॉलेज में एबीवीपी, एक पर एनएसयूआई जीती
शनिवार, 27 अगस्त 2022
भीलवाड़ा@मेवाड़ न्यूज़। छात्र संघ चुनाव में भीलवाड़ा शहर के चार महाविद्यालयों में तीन पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जीत दर्ज की हैं जबकि कृषि महाविद्यालय में एनएसयूआई विजयी रही है।
भीलवाड़ा शहर में छात्र संघ चुनाव के घोषित परिणामों में एमएलवी कालेज में एबीवीपी के अध्यक्ष पद पर धवल कुमार शर्मा को 1440 मत प्राप्त हुए । उपाध्यक्ष पद पर गौरव शाह ने 1036 मतों से जीत हांसिल की। महासचिव पद पर एबीवीपी के सूर्यदेव सिंह शक्तावत एवं संयुक्त सचिव पद पर हरीश बलाई विजयी रहे।
सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या महाविद्यालय के अध्यक्ष पद पर सुमित्रा पुर्बिया चुनी गई।
विधि कॉलेज में अध्यक्ष पद पर सिद्धार्थ पाराशर चुने गये।
कृषि महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई ने बाजी मारी है। उसके तीनों उम्मीदवार विजयी रहे है। अध्यक्ष पद पर रियांशी माहेश्वरी , महासचिव एनएसयूआई के अमन नागर तथा संयुक्त सचिव पद पर सचिन सिंह गुर्जर विजयी रहे।