-->
हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा कल स्वतंत्रता दिवस, सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना करेंगे ध्वजारोहण

हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा कल स्वतंत्रता दिवस, सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना करेंगे ध्वजारोहण


राशमी (चित्तौड़गढ़ ) कैलाश चन्द्र सेरसिया। स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह का आयोजन इंदिरा गांधी स्टेडियम में किया जाएगा। जिला कलक्टर निवास पर प्रातः 08.00 बजे एवं सभी राजकीय कार्यालयों पर संबंधित कार्यालयाध्यक्षों द्वारा प्रातः 08.15 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। जिला कलक्ट्रेट कार्यालय, चित्तौड़गढ़ पर ध्वजारोहण प्रातः 8.30 बजे जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार पोसवाल द्वारा किया जाएगा। जिला कलक्टर द्वारा जारी निर्देशानुसार सभी कार्यालयों में पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराने, लगे रहने व समय पर उतारने की व्यवस्था संबंधित कार्यालयाध्यक्ष सुनिश्चित करेंगे।
मुख्य समारोह स्थल इंदिरा गांधी स्टेडियम पर मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना द्वारा ध्वजारोहण प्रातः 9.05 बजे किया जाएगा। इसके बाद परेड निरीक्षण व मार्चपास्ट प्रातः 9.10 से 9.25 बजे तक, महामहिम राज्यपाल का संदेश वाचन प्रातः 9.25 से 9.40 बजे तक, पुरस्कार वितरण प्रातः 9.40 से 10.00 बजे तक, व्यायाम, जिम्नास्टिक इत्यादि का प्रदर्शन प्रातः 10.00 से 10.20 बजे तक, सामूहिक नृत्य राबाउमावि शहर चित्तोड़गढ द्वारा प्रातः 10.25 से 10.55 बजे तक, राष्ट्रगान 11.00 बजे होगा।
अपने घरों पर भी फहराएं तिरंगा- जिला कलक्टर
 जिले में 13-15 अगस्त तक "हर घर झंडा-हर मन तिरंगा" अभियान चलाया जा रहा है। जिला कलक्टर श्री पोसवाल ने चित्तौड़गढ़ जिले के समस्त निवासियों से 13 से 15 अगस्त, 2022 तक हर घर झंडा- हर मन तिरंगा अभियान के तहत अपने घरों, दुकानों, निजी एवं गैर-सरकारी संस्थानों, और कार्यालयों आदि पर तिरंगा झंडा फहराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिला प्रशासन द्वारा हर घर झंडा- हर मन तिरंगा अभियान के तहत पूरे जिले में 90 हजार से अधिक झंडे घर-घर जाकर निःशुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। अभियान के तहत सम्मानपूर्वक तिरंगे झंडे को फहराएं और अभियान समाप्ति पर झंडे को पूरी गरिमा और सम्मानपूर्वक उतारें और संभालकर रखें।

स्वाधीनता दिवस समारोह में 46 प्रतिभाओं को किया जाएगा सम्मानित
षिक्षा, समाज सेवा, पत्रकारिता एवं अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 46 प्रतिभाओं को जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा। 
जिला स्तरीय समारोह में मनीषा धाकड़, महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बोहेडा को माध्यमिक षिक्षा बोर्ड में कक्षा 10 में प्रथम स्थान 97.67 प्रतिषत अंक प्राप्त करने पर, स्नेहल जैन, सेन्ट्रल अकेडमी सी0 सै0 स्कूल सैंती चित्तौड़गढ़ को सीबीएसई बोर्ड में कक्षा 12 विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान 98.60 प्रतिषत अंक प्राप्त करने, कृति माहेष्वरी, सेन्ट्रल अकेडमी सी0 सै0 स्कूल सैंती चित्तौड़गढ़ को सीबीएसई बोर्ड में कक्षा 12 वाणिज्य वर्ग में प्रथम स्थान 98.80 प्रतिषत अंक प्राप्त करने, साक्षी, सेन्ट्रल अकेडमी सी0 सै0 स्कूल सैंती चित्तौड़गढ़ को सीबीएसई बोर्ड में कक्षा 12 कला वर्ग में प्रथम स्थान 96.20 प्रतिषत अंक प्राप्त करने, पूजा सोनी, हैप्पी पब्लिक स्कूल कपासन को माध्यमिक षिक्षा बोर्ड में कक्षा 12 वाणिज्य संकाय में जिले में प्रथम स्थान 96.80 प्रतिषत अंक प्राप्त करने, निदा सैयद्, राबाउमावि रावतभाटा को माध्यमिक षिक्षा बोर्ड में कक्षा 12 विज्ञान संकाय में जिले में प्रथम स्थान 95.80 प्रतिषत अंक प्राप्त करने, पूजा धाकड़, राउमावि दला उर्फ किषनपुरा को माध्यमिक षिक्षा बोर्ड में कक्षा 12 कला संकाय में जिले में प्रथम स्थान 95.80 प्रतिषत अंक प्राप्त करने, नंदिनी तिवारी, हैप्पी पब्लिक स्कूल कपासन को माध्यमिक षिक्षा बोर्ड में कक्षा 12 कला संकाय में जिले में प्रथम स्थान 95.80 प्रतिषत अंक प्राप्त करने पर प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। 
इसी प्रकार श्री विदित भण्डारी पुत्र श्री पंकज भण्डारी, निवासी कुम्भानगर, चित्तौड़गढ़ को शैक्षणिक उत्कृष्ट परिणाम एवं छात्रवृत्ति के आधार पर डेनिसन यूनिवर्सिटी, ग्रेनविले-ओहियो, यू.एस.ए. में एडमिषन मिलने पर, संजना अहीर, नेषनल फुटबॉलर को राष्ट्रीय फुटबॉल महिला चैम्पियनषिप (न्-17) मे जिले का प्रतिनिधित्व करने पर, श्री राम रतन गुर्जर, कुष्ती प्रषिक्षक, राज. राज्य क्रीड़ा परिषद को जूनियर एषियन कुष्ती चैम्पियनषिप (बहरिन) 2 से 10 जुलाई 2022 में भाग लेने पर, श्री मोहित चौधरी, कुष्ती खिलाड़ी को राष्ट्रीय प्रतियोगिता उत्तरप्रदेष, बिहार व उदयपुर में भाग लेने पर, श्रीमति सुरभि वैष्णव, पावर लिफ्टिंग खिलाड़ीय को राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग केरल में भाग लेने पर, श्री ललित कुमार तेली, पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी को राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग केरल में भाग लेने, श्रीमति माया जोषी, पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी को राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग केरल में भाग लेने, सुश्री कशिष डोगरे, सैण्ट्रल एकेडमी सैंती चित्तौड़गढ़ को हर घर झण्डा हर मन तिरंगा के तहत सामूहिक राष्ट्रीय भक्ति गीत का उत्कृष्ट गायन करने के लिए, सुश्री श्वेता राठौर, सचिव, अरूणिमा सेवा संस्थान, निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ को महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, बालिकाओं में शोषण के प्रति जागरूकता के लिए, श्री सुरेष चन्द्र तोतला, जोन चेयरमेन, लॉयन्स क्लब इन्टरनेषनल को समाजसेवा एवं पीडित मानव की सेवा आदि कार्य के लिए प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। 
इसी प्रकार चित्तौड़गढ़ जिला माहेष्वरी महिला संगठन (अध्यक्ष-श्रीमती कृष्णा समदानी) को कोविड-19 के दौरान स्टीमर, मास्क व अन्य मेडिकल उपकरणों का प्रबन्ध व वितरण तथा कैंसर मरीज के लिए बाल कटवा कर डोनेट किये आदि उल्लेखनीय कार्य के लिए, श्रीमती मुंजदेवी जागेटिया, सरंपच, ग्राम पंचायत कन्नोज तहसील भदेसर को फलदार एवं औषधि पौघे का उद्यान विकसित करना एवं शहरी तर्ज पर ग्राम में आधुनिक शमषान विकसित करने के लिए, श्री शंभू लाल जाट पुत्र श्री लेहरू लाल जाट, निवासी सुंदरी, तहसील गंगरार, जिला चित्तौड़गढ़ को विभिन्न उन्नत कृषि तकनीकों, जैविक कृषि एवं उन्नत पशु-नस्लों के साथ नवाचार के लिए, श्री मनीष तिवाड़ी, वन्यजीव प्रेमी, चित्तौड़गढ को वन्यजीव संरक्षण हेतु उल्लेखनीय कार्य के लिए, श्री अरविन्द कुमार जाट, ग्राम विकास अधि0, ग्रा.पं.-बड़ौलीघाटा, पं.स.-निम्बाहेड़ा, जिला चित्तौड़गढ़ को विभिन्न योजनाओं में स्वीकृत कार्यों का गुणवत्तापूर्वक समय पर सम्पादन के लिए, श्री विपिन चौधरी, तहसीलदार बस्सी, जिला चित्तौड़गढ़ को राजस्व कार्या एवं पदीय दायित्वों का सजगता से निर्वहन करने के लिए, श्री कुषलेष्वर सिंह, विकास अधिकारी, पंचायत समिति, निम्बाहेड़ा,जिला चित्तौड़गढ़ को विभिन्न योजनाओं का सफल क्रियान्वयन के लिए, डॉ. अनीस कुमार जैन, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष मेडिसिन राजकीय मेडिकल कॉलेज चित्तौड़गढ़ को कोविड-19 के दौरान चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए, प्रियदर्षनी षर्मा, अति0 जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक चित्तौड़गढ़ को पदीय दायित्वों का निष्ठापूर्वक पालन के लिए, श्रीमती शीला खटीक, छात्रावास अधीक्षक, राजकीय जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास, चित्तौड़गढ़ को छात्रावास में भामाषाहों को प्रेरित कर आवष्यक संसाधन उपलब्ध कराये जाने के लिए, श्रीमति रेखा गुजरिया, नर्सिंग आफिसर, सामु0 स्वा0 केन्द्र, जावदा, रावतभाटा को पदीय दायित्वों का निष्ठापूर्वक पालन करने, श्री चन्द्रषेखर स्वर्णकार, व्याख्याता कार्यालय मु0 ब्ला0 षि0 अधिकारी, ब्लॉ0 बडीसादडी को शिक्षा क्षेत्र में नवाचार एवं गुणवत्ता षिक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए, खुषबू वर्मा, व्याख्याता, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, राषमी को षारदे छात्रावास संचालन एवं षिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए, श्री कानसिंह राणावत, कृषि पर्यवेक्षक, कार्यालय उप निदेषक, कृषि (विस्तार), चित्तौड़गढ़ को पदीय दायित्वों का निष्ठापूर्वक पालन के लिए, पिंकी स्वर्णकार, प्रवर्तन निरीक्षक, कार्यालय जिला रसद अधिकारी, चित्तौड़गढ़ को सार्वजनिक वितरण प्रणाली कार्यों का त्वरित निस्तारण एवं जनाधार कार्ड़ मेपिंग कार्य निष्ठापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। 
 इसी प्रकार श्री सचिन चौधरी, कनिष्ठ लेखाकार, कार्यालय कोषाधिकारी चित्तौड़गढ़ को पदीय दायित्वों का निष्ठापूर्वक पालन करने, मनोज कुमार षर्मा, कनिष्ट लेखाकार, कार्यालय सचिव नगर विकास न्यास, चित्तौड़गढ़ को पदीय दायित्वों का निष्ठापूर्वक पालन करने, श्री सूरज कुमार, सहायक उपनिरीक्षक, थाना कोतवाली निम्बाहेडा को अवैद्य हथियारों को पकड़ने तथा दीर्घकाल से गायब मुल्जिमों को पकडने, श्री महेन्द्र सिंह भाटी, सहायक प्रषासनिक अधिकारी, जिला कार्यालय, चित्तौड़गढ़ को पदीय दायित्वों का निष्ठापूर्वक पालन करने के लिए, श्री षिवदानसिंह, वरिष्ठ सहायक, पुलिस अधीक्षक कार्यालय चित्तौड़गढ़ को पदीय दायित्वों का निष्ठापूर्वक पालन करने, श्री माधवसिंह सिसोदिया, कनिष्ट सहायक, पुलिस अधीक्षक कार्यालय चित्तौड़गढ़ को पदीय दायित्वों का निष्ठापूर्वक पालन करने, श्री हेमेन्द्र कुमार सोनी, जिला समन्वयक समावेषित षिक्षा को कोविड-19 के दौरान दिव्यांग विद्यार्थियों के षिक्षण हेतु नवाचार के लिए, श्री सौरभ परिहार, इलेक्ट्रीषियन प्रथम, राणा प्रताप सागर विद्युत गृह, रावतभाटा को पूर्णतः जलमग्न विद्युत ईकाईयों का पुनः संचालन के लिए, श्री नारायण लाल रैगर, प्रबोधक, राउप्रावि घासलों का खेड़ा, चाकुडा (बीएलओ भाग संख्या-251) को पदीय दायित्वों का निष्ठापूर्वक पालन के लिए, श्री राजेष कुमार जोषी, जिला कार्यक्रम समन्वयक (संविदा), कार्यालय उप निदेषक, महिला एवं बाल विकास विभाग, चित्तौड़गढ़ को पदीय दायित्वों का निष्ठापूर्वक पालन के लिए, श्री पवन अग्रवाल, संवाददाता, राजस्थान पत्रिका, उपखण्ड डूंगला, जिला चित्तौड़गढ़ को पत्रकारिता में उल्लेखनीय कार्य के लिए, श्री दिलीप बक्षी, ब्यूरो चीफ, सीधा-सवाल, उपखण्ड निम्बाहेड़ा, जिला चित्तौड़गढ़ को पत्रकारिता में उल्लेखनीय कार्य के लिए तथा श्री भगवान रेगर, पत्रकार, दैनिक राजस्थान दर्षन, निम्बाहेडा को पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article