-->
श्री गणेश चतुर्थी पर गणेश प्रतिमा की स्थापना विविध धार्मिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से की गई! मेले का उद्घाटन हुआ!

श्री गणेश चतुर्थी पर गणेश प्रतिमा की स्थापना विविध धार्मिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से की गई! मेले का उद्घाटन हुआ!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  स्थानीय बस स्टैंड पर स्थित सिद्ध गणेश मंदिर परिसर में श्री श्री,1008 संत चेतन दास जी महाराज, के आशीर्वाद तले भाजपा प्रदेश के नेता धनराज गुर्जर एवं एसडीएम  विकास मोहन भाटी के आतिथ्य में गणेश जी की प्रतिमा को विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ विराजित किया गया। प्रतिमा की पंडित हनुमान प्रसाद वैष्णव, शंकर लाल वैष्णव द्वारा प्रतिमा की  पूजा अर्चना करवाई गई।
संत चेतन दास जी महाराज व भाजपा नेता धनराज गुर्जर एवं एसडीएम विकास मोहन भाटी द्वारा फीता काटकर गणेश महोत्सव एवं मेले का शुभारंभ किया गया।
 सिद्धि गणेश मंदिर समिति अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी सहित पदाधिकारीयो ने संत चेतन दास जी महाराज का शॉल ओढ़ाकर, भाजपा नेता  गुर्जर व उपखंड अधिकारी  भाटी को माला दुपट्टा सिरोपा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया! 
गणपति महोत्सव कार्यक्रम में सभी अतिथियों का मंदिर समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी, संपत सेन, महेंद्र सिंह, महावीर जांगिड़ ने सभी अतिथियों का स्वागत किया व आभार जताया! 
इस दौरान वाइस चेयरमैन भाजपा मंडल अध्यक्ष सांवर नाथ योगी,  रघुवीर वैष्णव युवा , प्रवीण सारड़ा , कैलाश लड्ढा, जीवित राम मैठाणी, पार्षद महादेव जाट ,रोहित चौधरी,  हेमंत कुंभकार, सोमेश्वर पांडे, दीनदयाल गुर्जर, एडवोकेट अनुराग कांकरिया,  सुनील तोषनीवाल, गौतम आंचलिया, सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजक सूरज करण साहू, विजय सिंह पवार, मंगल सिंह, दीपक टेलर, राजू टेलर ,राहुल चोरडिया,  बद्री प्रसाद वैष्णव सहित  श्रद्धालु भक्तजन मौजूद थे। वही सभी धार्मिक स्थलों व घरों में भी लोगों ने श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article