भड़क झरने के तेज बहाव में बह गया पिकनिक मनाने आया युवक
शुक्रवार, 12 अगस्त 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।पर्यटन स्थल भड़क वाटर फॉल पर साथियों सहित घूमने आया युवक तेज बहाव में बह गया।जानकारी के मुताबिक महुआ निवासी युवक पप्पू सिंह अपने साथियों के साथ भड़क में पिकनिक मनाने आया था।तेज बारिश की वजह से उफान पर आए झरने के बहाव में पप्पूसिंह बह गया।सूचना पर मय जाप्ता मौके पर पहुंचे थानाधिकारी सुरेश चौधरी और तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी भीलवाड़ा से आए गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश करवाने में जुटे हुए हैं।