एसीआर समय पर नहीं भेजने से पटवारी,गिरदावर और मंत्रालयिक कर्मचारी नाराज, गुरुवार को रहेंगे सामूहिक अवकाश पर
बुधवार, 31 अगस्त 2022
बिजौलियां (जगदीश सोनी)। राजस्थान पटवार संघ,गिरदावर संघ और मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने जिला कलक्टर के नाम उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौंप कर तत्कालीन उपखण्ड अधिकारियों द्वारा वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन(एसीआर) निर्धारित समयावधि में प्रेषित नहीं करने के विरोध में गुरुवार को सामूहिक अवकाश पर रहने की घोषणा की।
ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार वरिष्ठ पटवारी का पद सृजित किया गया था।लेकिन पटवारियों, गिरदावर और मंत्रालयिक कर्मचारियों की वर्ष 2017-18,18-19 व 20-21 की एसीआर तत्कालीन उपखण्ड अधिकारियों द्वारा समय पर नहीं भेजे जाने से राजस्व मंडल अजमेर द्वारा प्रदान की गई विभागीय पदोन्नति से वंचित रहना पड़ा।इससे सभी में रोष व्याप्त हैं।