सप्ताहिक सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन श्री गणेश मंदिर पर हुआ!
रविवार, 14 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय बस स्टैंड स्थित श्री रिद्धि सिद्धि गणेश मंदिर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया! हिंदू समाज में विगत कुछ दिनों से सामूहिक अनूठा भक्ति का समावेश देखने को मिल रहा है, प्रत्येक शनिवार को अलग-अलग मंदिरों में 'सामूहिक हनुमान चालीसा' के पाठ का भक्तिमय आयोजन कर संगठन का उद्देश्य सफल होता दिखाई दे रहा है, मंदिरों में आरती के समय मंदिरों में जाने का प्रचलन करना संगठन का मुख्य आधार है । आयोजन की शुरुआत विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल की एक शनिवार की सामूहिक बैठक, उखाड़ पछाड़ बालाजी मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई जो विस्तारित क्रम में चलते हुए सर्व हिंदू समाज द्वारा पिछले 10 शनिवारो के कार्यक्रमों में हिंदू समाज में एक उत्साह देखने को मिला है।
कार्यक्रम को हर बार अलग-अलग मंदिरों में करके संगठन समाज को एकजुट करने के उद्देश्य एवं अपने धर्म के प्रति जागरूक होने का कार्य कर रहा है।
अगला कार्यक्रम श्री तेजाजी मंदिर जूना गुलाबपुरा पर किया जाएगा!