मातृकुंडिया बांध का जलस्तर सवा सवा सात फीट पहुंचा , किसानों में खुशी की लहर
बुधवार, 17 अगस्त 2022
राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया। उपखंड क्षेत्र के मातृकुंडिया बांध का जलस्तर बुधवार को प्रातः सवा 8 बजे तक सवा 7 फीट पहुंच गया । इधर , कैचमेंट इलाके वाले नंदसमंद से छोडी जा रही अथाह जलराशि के बुधवार को पहुंचने के बाद बांध के जलस्तर में यकायक बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है । वहीं जल संसाधन विभाग खंड मातृकुंडिया के कनिष्ठ अभियंता धीरज बेनीवाल ने बताया कि आगे से छोड़े जा रहे पानी को देखते हुए बांध की लगातार नजर रखी जा रही है ।