छात्रसंघ चुनाव के लिए दावेदारों ने दाखिल किए नामांकन,त्रिकोणीय मुकाबले के आसार
सोमवार, 22 अगस्त 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।26 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार साफ नजर आ रहे हैं। सोमवार को राजकीय विजयसिंह पथिक महाविद्यालय में एनएसयूआई,एबीवीपी और निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए।एनएसयूआई से अध्यक्ष पद के लिए महेंद्र गुर्जर, उपाध्यक्ष के लिए निरमा धाकड़,महासचिव के लिए सोनिया धाकड़ व सचिव के लिए गोविंद अहीर ने वहीं एबीवीपी से अध्यक्ष पद के लिए सुरेश गुर्जर,उपाध्यक्ष के लिए ईश्वर बंजारा,महासचिव के लिए वंशिका तंवर व सचिव के लिए निर्मल धाकड़ ने और एबीवीपी से बागी हुए राकेश बंजारा ने अध्यक्ष पद के लिए बतौर निर्दलीय पैनल सहित नामांकन दाखिल किया।पैनल में उपाध्यक्ष पद के लिए पायल मेवाड़ा,महासचिव के लिए निकिता धाकड़,सचिव के लिए देवराज भील शामिल हैं।नामांकन दाखिल करने के दौरान एबीवीपी पैनल के साथ भाजपा,एनएसयूआई दावेदारों के साथ कांग्रेस के कई नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।