आप सभी मेरी बहनें हैं, हर जरुरत पर आपके साथ खड़ा रहूंगा : विधायक आक्या
गुरुवार, 11 अगस्त 2022
आप सभी मेरी बहनें हैं, हर जरुरत पर आपके साथ खड़ा रहूंगा : विधायक आक्या
मेवाड़ न्यूज़ @ बस्सी चित्तौड़गढ़ से रतन हंसराज
चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने ग्राम भील्या खेड़ा में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।
इस मौके पर मौके पर मौजूद पूर्व प्रधान सी.पी. नामधरानी ने बताया कि सामाजिक समरसता का प्रतीक रक्षा बंधन पर्व विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने भील समाज के बीच जाकर मनाया ।
इस कार्यक्रम में ग्राम की समस्त महिलाओं ने विधायक चंद्रभान सिंह आक्या को राखी बाँधी,
राखी बंधवाकर आक्या ने सभी से कहा की आज से आप सभी महिलायें मेरी बहनें हैं अब जब भी जरुरत हो तब इस भाई को याद करना मैं आपके साथ खड़ा रहुंगा।
इस मौके पर सभी ग्रामवासियो ने मिठाई खिला कर त्यौहार को धूमधाम से मनाया।
कार्यक्रम में भाजपा बस्सी मंडल अध्यक्ष भँवरसिंह खरडीबावड़ी, नगरी के पूर्व सरपंच नारायण गुर्जर, नाहरसिंह, सरपंच देव किशन रेगर, मंडल उपाध्यक्ष राम लाल लोधा, पुष्कर श्रीमाली, कालू लाल व्यास, कैलाश वैष्णव, बूथ अध्यक्ष देवी लाल, अभयपुर पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह, राम लाल भील्याखेड़ा सहित ग्राम वासी मौजूद थें।