सार्वजनिक कार्यक्रम, शोभायात्रा, प्रदर्शन, रैली के लिए ऑनलाइन अनुमति की सुविधा प्रारम्भ
गुरुवार, 4 अगस्त 2022
राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया। गृह विभाग के निर्देशानुसार सार्वजनिक कार्यक्रम, शोभायात्रा, प्रदर्शन, रैली की अनुमति के लिए अब ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रारंभ हो गई है।
आयोजक को सात दिवस पूर्व अनुमति के लिए आवेदन करना होगा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर गीतेश श्री मालवीय ने बताया कि सार्वजनिक कार्यक्रम, शोभायात्रा, प्रदर्शन, रैली से सात दिन पहले अनुमति के लिए
प्रार्थना पत्र ऑनलाइन जमा करवाया जा सकता है। इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है। SSO पोर्टल के सिटीजन कॉर्नर में Home Department Services पर यह ऑप्शन लाइव कर दिया गया है। अतः उक्त पोर्टल पर सार्वजनिक कार्यक्रम, शोभायात्रा, प्रदर्शन, रैली की अनुमति के लिये आयोजक द्वारा कार्यक्रम आयोजन के 7 दिवस पूर्व प्रार्थना पत्र ऑनलाइन कर सकते हैं।