ग्राम बारणी में पशुओं में लंपी वायरस बीमारी से बचाव व अच्छी बारिश के लिए ग्रामीणों ने पैदल यात्रा की!
मंगलवार, 23 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम बारणी में अच्छी बारिश एवं पशुओं की बीमारी से बचाव के लिए ग्रामीणों ने की पैदल यात्रा!
बारणी गांव में कम मात्रा में बारिश हुई है जिससे क्षेत्र के नदी ,नाले में पानी की आवक नहीं हुई हैं , जिस पर ग्रामीणों द्वारा अच्छी बारिश एवं पशुओं की बीमारी से बचाव के लिए संत श्री केशवराम जी महाराज की जीवित समाधि तक पैदल यात्रा कर मनोकामना मांगी गई ! गाँव के
कल्याणमल चौधरी ने बताया कि पुरानी बारणी में सैकड़ों वर्ष पूर्व संत श्री केशवराम जी महाराज की समाधि है, और यहां पर सर्व मनोकामना पूर्ण होती है और ग्रामीणों की आस्था का केंद्र है गांव में इस बार कम वर्षा हुई और पशुओं की बीमारी से बचाव की मनोकामना के लिए है ग्रामीणों द्वारा संत की समाधि पर पूजा अर्चना एवं धूप किया गया एवं प्रसाद का वितरण किया गया! इस दौरान कल्याणमल चौधरी, सूरजमल चौधरी ,सांवरमल चौधरी, नाथू राम कुम्हार, प्रभु लाल कुम्हार,पवन कुम्हार ,रामदयाल वैष्णव एवं अक्षय वैष्णव और ग्रामीणों ने संत की समाधि पर धोक लगाकर क्षेत्र में सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की!