-->
ग्राम हाजियास में आयोजित रक्तदान शिविर का प्रधान राठौड़ ने किया शुभारंभ!

ग्राम हाजियास में आयोजित रक्तदान शिविर का प्रधान राठौड़ ने किया शुभारंभ!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) पंचायत समिति हुरडा परिक्षेत्र के  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हाजियास में हर पंचायत बने रक्त पंचायत मुहिम एवं  ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान जन जागृति के तहत जीवन ज्योति रक्तदाता समूह द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, रक्तदान प्रेणता राजेंद्र माहेश्वरी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रामस्वरूप चौधरी, निजी विद्यालय संचालक शिवनारायण शर्मा, स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान भागचंद चौधरी ने मां वीणापाणी एवं देश के महापुरुषों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। प्रधान राठौड़ ने शिविर में पहुंचकर रक्त वीरों एवं इस पुनीत कार्य के लिए जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के सभी पदाधिकारियों एवं प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग करने वाले युवाओ 
का उत्साह वर्धन किया।
शिविर प्रभारी शिवनारायण शर्मा ने बताया कि शिविर में प्रतिष्ठा ब्लड बैंक जयपुर द्वारा जरूरतमंद परिवारों को रक्त मुहैया कराने के लिए एकत्र किया जा रहा है जिसमें ग्राम वासियों सहित क्षेत्र के रक्त वीर उत्साह व जोश के साथ शिविर में पहुंचकर अपना जीव द्रव्य दान कर रहे हैं। शिविर में
शक्ति सिंह, विष्णु कुमार ,ओमप्रकाश जाट ,ईश्वर जाट ,अशोक वैष्णव, दिनेश जाट, तेजमल प्रजापत मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article