आईडी कार्ड उपलब्ध नहीं होने पर छात्रों ने दिया ज्ञापन
बुधवार, 24 अगस्त 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। विजयसिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय में 26 अगस्त को होने वाले चुनाव को लेकर बुधवार को आईडी कार्ड लेने महाविद्यालय पहुंचे छात्रों के कार्ड उपलब्ध नहीं होने पर महाविद्यालय प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उपखण्ड अधिकारी के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंप कर मामले की जांच और कार्यवाही की मांग की गई।चुनाव में मतदान के लिए आईडी कार्ड आवश्यक हैं।ऐसे में छात्रों में नाराजगी हैं।ज्ञापन में बताया कि एक छात्र संगठन के प्रत्याशी के हस्ताक्षर से सभी आईडी कार्ड जारी करने की जानकारी सामने आई हैं।वहीं छात्रों को आईडी कार्ड नहीं मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी राकेश बंजारा व छात्र नेता पंकज विजयवर्गीय समेत कई छात्र महाविद्यालय पहुंचे और कार्ड वितरण को लेकर विरोध दर्ज करवाया।छात्रों के साथ बाहरी लोगों को महाविद्यालय में हंगामा करते देख पुलिस ने सभी को कैम्पस से बाहर जाने व चुनाव में हंगामा नहीं करने की हिदायत दी।