-->
लोकदेवता बाबा रामदेवजी की जयंती पर निकाली शोभायात्रा,हुए भंडारे व भजन संध्या के आयोजन

लोकदेवता बाबा रामदेवजी की जयंती पर निकाली शोभायात्रा,हुए भंडारे व भजन संध्या के आयोजन


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।लोकदेवता बाबा रामदेवजी की जयंती भादवी दूज पर रेगर समाज द्वारा कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।मंदाकिनी महादेव मंदिर से प्रारंभ हो कर शोभायात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए बाबा रामदेव मन्दिर पहुंची जहां आरती कर प्रसाद वितरित किया गया।शोभायात्रा में धार्मिक भजनों के साथ ही श्रद्धालु बाबा के जयकारे लगाते साथ चल रहे थे।वहीं 108  महिलाएं सिर पर कलश धारण किए हुए थी।रविवार रात्रि को बाबा रामदेव मन्दिर पर जागरण करने के साथ ही मन्दिर पर आकर्षक सजावट की गई।सोमवार शाम को महाप्रसादी का आयोजन किया गया।वहीं रात्रि को आयोजित भजन संध्या में बूंदी से आए कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। उधर,छोटा रुणीजा धाम नयानगर में भी बाबा रामदेव मन्दिर पर  भंडारा व भजन संध्या का आयोजन कर ध्वजा चढ़ाई  और 101 किलो गुलाब के फूलों से होली  खेली गई।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article