मोबाइल दुकानदारों ने पुलिस कार्यवाही को लेकर ज्ञापन सौंपा!
शनिवार, 20 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) शहर के मोबाइल एसोसिएशन द्वारा पुलिस कार्यवाही के विरोध में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया! ज्ञापन में बताया कि शहर के टीकम चौराहे के पास स्थित मोबाइल की दुकान पर एक युवक कुछ दिन पूर्व मोबाइल रिपेयरिंग करा कर ले गया, वापस मोबाइल खराब करके लाया और मोबाइल फ्री में रिपेयर करने या फिर पैसा वापस देने की धमकी देने लगा और कुछ देर बाद युवक पुलिस थाने में जाकर पुलिस रिपोर्ट देकर साथ में कॉन्स्टेबल को ले आया व कॉन्स्टेबल ने दुकानदार पर दबाव बना कर 50% राशि वापस ग्राहक को दिलवा दी गई! जबकि दुकानदार ने समझाया कि चाइना के सामान की कोई गारंटी नहीं आती फिर भी पुलिस कांस्टेबल नहीं माना! इस मामले को लेकर मोबाइल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारिय को उचित कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन दिया गया! ज्ञापन देने वाले में एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज शर्मा, उपाध्यक्ष कमलेश जेठवानी, कोषाध्यक्ष कमल गवलानी सहित मौजूद थे!