-->
एक भी पात्र व्यक्ति पट्टे से वंचित न रहे- जिला कलक्टर पोसवाल

एक भी पात्र व्यक्ति पट्टे से वंचित न रहे- जिला कलक्टर पोसवाल

प्रशासन शहरों के संग शिविर का किया निरीक्षण


राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया। जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार पोसवाल ने मंगलवार को चंदेरिया में सर्वोदय आश्रम में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लगाए गए शिविर का निरीक्षण किया।  जिला कलक्टर श्री पोसवाल ने अधिकारियों को शिविर से पहले घर-घर जाकर वार्डों का सर्वे करने और किस घर का पट्टा बना हुआ एवं किस घर का पट्टा नही बना हुआ है, इसकी पूरी जानकारी रखने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि जिनका मकान का पट्टा बना हुआ नहीं है, उनके मोबाइल नम्बर लेकर नगर परिषद के कर्मचारी फोन करेंगे कि पट्टा बनाने के लिए फाइल कब लगाएंगे। यदि फाइल बनाने में कोई समस्या आ रही है तो नगर परिषद के कर्मचारी घर जाकर उनकी मदद करेंगे। 
 उन्होंने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति बिना पट्टों के नहीं रहे, राज्य सरकार घर आकर पट्टा देना चाहती है, इसके तहत नियम, कानून एवं सरकार ने काफी छूट प्रदान की है, जिसका आमजन ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। जिला कलक्टर ने प्रशासन शहरों के संग शिविर में एक-एक काउंटर का अवलोकन करते हुए वहां उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों से विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सरकार का महत्वपूर्ण अभियान है। इसमें कोई भी पात्र व्यक्ति पट्टे से वंचित न रहे। नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि सर्वोदय आश्रम में वार्ड 3 के लिए शुक्रवार तक शिविर रहेगा। इस दौरान नगर परिषद के अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article