नशा और सट्टा कारोबार पर रोक लगाने की मांग
शनिवार, 27 अगस्त 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे सट्टा और नशे के कारोबार को लेकर बिजौलियां नगर कांग्रेस कमेटी ने पूर्व विधायक विवेक धाकड़ के नाम एक ज्ञापन उप प्रधान कैलाश धाकड़ को सौंप कर कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में बताया कि इससे असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद होकर क्षेत्र की छवि खराब हो रही हैं। नशे के बढ़ते कारोबार की वजह से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही हैं। ज्ञापन देने वालों में नगर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, विक्रम सोनी, कुंजबिहारी मेहर, विशाल तिवाड़ी, राहुल सेठिया, मुकेश खटीक,अमित सनाढ्य,कपिलराज सोनी,अनिल राव व मनीष खटीक मौजूद रहे।