-->
श्री गांधी कन्या महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव शान्ति पूर्ण सम्पन्न, मतगणना कल शनिवार को होगी!

श्री गांधी कन्या महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव शान्ति पूर्ण सम्पन्न, मतगणना कल शनिवार को होगी!

 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गांधी कन्या महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव शान्ति पूर्ण सम्पन्न हुये, कुल मतदान 95 प्रतिशत रहा, चुनाव में 161 मतदाताओं में से 153 में मतदान किया! मतगणना शनिवार सुबह होगी! छात्र संघ चुनाव में जनप्रतिनिधियों ने सक्रियता दिखाई ! चुनाव में  एनएसयूआई  व अखिलभारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशियों के मध्य सीधा मुकाबला है! मतदान के दौरान पालिका चेयरमैन सुमित काल्या व हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ ,पूर्व उप प्रधान मधुसूदन पारीक, सलीम कुरेशी, आगूचा सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र नागर सहित कांग्रेस के पदाधिकारी  एनएसयूआई के प्रत्याशियों के समर्थन करते हुए दिखे वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व पदाधिकारी पंचायत समिति सदस्य गणेश देवासी सहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य चुनाव के दौरान अपने प्रत्याशियों के सहयोग में खड़े देखे गए ! छात्र संघ चुनाव में
 चारों पदों  सीधा मुकाबला अध्यक्ष पद पर रेणु जाट व पायल गुर्जर , उपाध्यक्ष पद पर पदमा रावत व नसीम बानु ,महासचिव के लिए गुलनाज बानो व प्रिया पडियार,  सन्युक्त सचिव के लिए  विशाखा व लक्ष्मी शर्मा मैदान में है।   निर्वाचन अधिकारी डॉ किरण शर्मा ने बताया की 27 अगस्त को परिणामो की घोषणा कर विजयी 
उमीदवारों को शपथ दिलाई जायेगी। इस दौरान पुलिस पुलिस उप अधीक्षक लोकेश मीणा, सीआई गजराज जाट सहित पुलिस जाप्ता तैनात था! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article