बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में धरना-प्रदर्शन
शुक्रवार, 5 अगस्त 2022
बिजौलियाँ(जगदीश सोनी)।केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल ,रसोई गैस के साथ ही जरूरी वस्तुओं की कीमतों को अप्रत्याशित ढंग से बढ़ाने और जिसमें खाद्य तेल,प्री पेकेज्स अनाज, आटा, शहद, दही जैसे आवश्यक वस्तुओ पर जीएसटी लगाने के कारण बढ़ी महंगाई और बेरोजगारी के ख़िलाफ़ पूर्व विधायक विवेक धाकड़ के नेतृत्व में बिजौलियाँ उपखंड कार्यालय के बाहर धरना- प्रदर्शन किया गया। धरने में बिजौलियाँ प्रधान आशा कुमारी भील,उपप्रधान कैलाश धाकड़,जिला परिषद सदस्य अंकित तिवाड़ी, पूर्व उपप्रधान बलवंत सिंह चौहान, सरपंच संघ अध्यक्ष मोहनलाल धाकड़, थडोदा सरपंच राजेश धाकड़, गोपालपुरा सरपंच रामलाल धाकड़,नगर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ,महिला ब्लॉक अध्यक्ष अनिता जैन,पूर्व महिला ब्लॉक अध्यक्ष शोभा टांक,विक्रम सोनी,एन एस यू आई के प्रदेश संयोजक कपिल मेवाड़ा,जिला महासचिव रणजीत कानावत, एस सी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कुँज बिहारी मेहर,बंशीलाल खटीक,मुकेश खटीक,तिलस्वां के पूर्व सरपंच राजू सेन,माल का खेड़ा के पूर्व सरपंच राजू बैरागी, अनिल जैन ,प्रभुलाल धाकड़ सहित सैकड़ों कांगेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।