-->
धर्म नगरी बस्सी में भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन, जगह - जगह हुई कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा

धर्म नगरी बस्सी में भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन, जगह - जगह हुई कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा


धर्म नगरी बस्सी में भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन

महादेव की आराधना के पवित्र श्रावण मास में गाजे-बाजे के साथ कावड़ यात्रा सम्पन्न

मेवाड़ न्यूज़ @ बस्सी चित्तौड़गढ़ से रतन हंसराज

चित्तौड़गढ़ जिले की धर्म नगरी बस्सी में सोमवार को भोलेनाथ की आराधना के पवित्र श्रावण मास के सुअवसर पर समस्त ग्राम वासियों की ओर कावड़ यात्रा निकाली गई
जिसमें भीचोर लुण का गणेश जी आश्रम से पधारे संत भी कावड यात्रा में शामिल हुए और भक्तों को आशीर्वाद दिया ।

कावड़ यात्रा भक्तेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण से प्रातः 9:00 बजे शुरू हुई। 
 कावड़ यात्रा गाजे-बाजे के साथ कस्बें के नवयुवक, बच्चे कावड़ कंधे पर लेकर यात्रा में शामिल होकर यात्रा मुख्य बाजार से होते हुए सब्जी मण्डी से रावला चौक तक वहां से फिर मुख्य बाजार से होते हुए भैरूजी मंदिर से नाला बाजार से होते हुए लक्ष्मीनाथ मंदिर पर कावड़ यात्रा सम्पन्न हुई

कावड़ यात्रा का विभिन्न संगठनों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया गया 
वहीं बस स्टेंड पर बुलडोजर पर सवार धर्म प्रेमी बंधुओ ने कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की।

साथ ही कस्बें में जगह जगह कावड़ियों के लिए जलपान की व्यवस्था रखी गई।

कावड़ यात्रा में नन्हे मुन्ने बच्चे भी छोटी कावड लेकर यात्रा में शामिल हुए
जो सबके आकर्षण का केन्द्र रहे।

कावड़ यात्रा का समापन लक्ष्मीनाथ मंदिर पर हुआ जहां पर महादेव मंदिर पर जल से भोलेनाथ का अभिषेक किया गया ।
उसके पश्चात लक्ष्मीनाथ बाग में सभी के प्रसाद वितरण का आयोजन रखा गया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article