चरागाह से निकल रहे वर्तमान रास्ते को राजस्व रिकॉर्ड से खारिज करने की मांग
गुरुवार, 4 अगस्त 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। गोपालपुरा के बाशिंदों ने उपखंड अधिकारी व तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर
चरागाह भूमि में वर्तमान में दर्ज रास्ते को खारिज कर नरेगा के तहत बनाए गए रास्ते को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि गोपालपुरा की चारागाह भूमि आराजी संख्या 653 व 653/2 के बीच में जो रास्ता दर्ज है उसको खारिज करके उसके पास नरेगा के द्वारा बनाए गए रास्ते को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाया जाए। वर्तमान में जो रास्ता उक्त दोनों आराजियात के पास चारागाह के बीच में निकल रहा है, यह रास्ता ग्रामवासियों के लिए सुगम नहीं है। रास्ते के लिए दोनों तरफ दीवार करवानी पड़ेगी और रास्ता सही करवाने में लाखों रुपए खर्च होंगे। सभी ग्रामवासियों की मांग हैं कि नरेगा द्वारा बनाया गया रास्ता जो पूर्व दिशा की तरफ से निकल रहा है उसको रिकॉर्ड में दर्ज करवाया जाए।