-->
फूलियाकलां में 50 प्रतिभाओं का होगा सम्मान

फूलियाकलां में 50 प्रतिभाओं का होगा सम्मान

 

भास्कर न्यूज।फूलियाकलां| फूलियाकलां मैं आयोजित होने वाले उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान 50 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसको लेकर उपखंड क्षेत्र से सम्मानित होने वाले हैं की सूची मांगी गई थी जिस पर निर्णय करने के बाद उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं की शनिवार को सूची जारी कर दी गई हैं। 

इसमें 22 श्रेष्ठ विद्यार्थी, 12 श्रेष्ठ खिलाड़ी, विज्ञान के क्षेत्र में -9, सर्वोदय विचार परीक्षा- 1, चिकित्सालय स्टॉफ -3 , शारीरिक शिक्षक- 1, व्याख्याता-1 एवं 1 भामाशाह का सम्मान किया जाएगा।

कार्यवाहक प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद जाट ने बताया कि कक्षा 12 के कला संकाय के श्रेष्ठ विद्यार्थी के रूप में राबाउमावि कनेछन कलां की एकता गुर्जर, अक्षिता शर्मा, शिवानी गुर्जर, विज्ञान वर्ग में राजवीर सांखला, चरणराज जाट एसडीएस फूलियाकलां, सुनील तेली राउमावि फूलियाकलां, कृषि संकाय में चेना जाट, मंजू बेरवा, अजय कुमार रेगर, वाणिज्य संकाय में किस्मत दरोगा मोनिका दरोगा रा उ मा वि कोठियां एवं बलराम जाट रा उ मा वि फूलियाकलां। कक्षा 10वीं में विकास साहू अनिता कंवर रावणा राजपूत अंजलि साहू जानकी साहू विकास शर्मा सागर कुमार विकास जाट गोविंद राम, अभिषेक शर्मा, पार्वती कुमावत को शिक्षा के क्षेत्र के सबसे अधिक अंक आने पर सम्मानित किया गया।

श्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में पूजा कालबेलिया, किस्मत रेगर, मीरा गुर्जर, रेखा कुमारी, एनिका कुमारी, मैना कुमारी, सजना जाट,मोनिका जाट, प्रियंका गुर्जर, सरोज गुर्जर, कोमल वैष्णल, प्रियंका साहू को एवं विज्ञान के क्षेत्र में केदार कुमावत, विकास शर्मा, आशु कुमावत, राधेश्याम कुमावत, नवीन जोशी, सपना रेगर, सपना कुमावत, शोकिन्द कुमावत, सुनील रेगर एवं सर्वोदय विचार परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान पर रहने पर संतरा जाट को सम्मानित किया जाएगा।

वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलियाकलां की एएनएम रंजू, विनोद कुमार, अनिल जाजोट, शारीरिक शिक्षक कैलाश चंद्र, व्याख्याता मनीष कुमार सुखवाल एवं भामाशाह रामगोपाल वैष्णव का सम्मान स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया जाएगा।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article