छात्रसंघ चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला,89.61 फीसदी हुआ मतदान
शुक्रवार, 26 अगस्त 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। राजकीय श्रीविजय सिंह पथिक महाविद्यालय में छात्रसंघ के चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए। सुबह 8 बजे से दिन में 1 बजे तक हुए मतदान में कुल 443 छात्रों में से 397 ने मताधिकार का उपयोग किया। प्रत्याशी और उनके समर्थक सुबह से ही सक्रिय हो कर मतदाता छात्रों को वोटिंग के लिए महाविद्यालय तक ले जाते नजर आए। इनके साथ ही सम्बंधित राजनीतिक दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी छात्र संगठनों के पक्ष में डटे रहे।
एबीवीपी के सुरेश गुर्जर ,एनएसयूआई के महेंद्र गुर्जर और निर्दलीय प्रत्याशी राकेश बंजारा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला रहा। मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच तहसील कार्यालय में रखवाया गया। शनिवार सुबह 10 बजे मतगणना की जाएगी।