-->
ग्राम पंचायत खारी का लाम्बा में आजादी के 75 अमृत महोत्सव के तहत 600 पौधे लगाये एवं वितरण किये गए!

ग्राम पंचायत खारी का लाम्बा में आजादी के 75 अमृत महोत्सव के तहत 600 पौधे लगाये एवं वितरण किये गए!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम पंचायत खारी का लांबा में आजादी के 75 अमृत महोत्सव के अंतर्गत 600 पौधे लगाये गए एवं वितरण किये गए! कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि विधायक जब्बर सिंह सांखला व अध्यक्षता  सरपंच सुश्री दिव्यानी राठौड़, एवं अति विशिष्ट अतिथि हुरड़ा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, ,एसडीएम विकास मोहन भाटी, पुलिस उप अधीक्षक लोकेश मीणा, विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति ,तहसीलदार शिल्पा चौधरी, थानाधिकारी गजराज चौधरी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी  मीनाक्षी यादव के आतिथ्य में मां वीणा वांदनी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पौधारोपण एवं वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के निमित्त  ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों का उपरना औढाकर एवं सम्मान व स्मृति के रूप में 1 पौधा भेट किया गया। सरपंच राठौड़ ने सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार कर बताया कि ग्राम पंचायत लांबा में आमजन के हित में निरंतर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत विधायक, जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के नाम  पट्टीका लगाकर 600 फलदार ,छायादार एवं पुष्पो से सुशोभित पौधे धर्मी तालाब पर बने गार्डन में  लगाएं एवं ग्रामीणों को निशुल्क वितरण कर उनकी परवरिश करने के लिए शपथ पत्र लिया गया। सरपंच दिव्यानी ने ग्राम वासियों से अपने घर में हर खुशी के मौके पर एक पौधा लगाने की अपील करते हुए  स्थानीय विधायक सांखला एवं प्रधान राठौड़ का ग्राम  मे विकास कार्यों स्वीकृतियो के लिए एवं प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग के लिए आत्मीय आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी सहयोग करने का अनुरोध किया। प्रधान राठौड़ ने अपने उद्बोधन में बताया कि शीश कटे वृक्ष बचे, तो भी सस्तो जाण । राठौड़ ने बताया कि पौधे लगा कर फोटो खिंचवा कर केवल औपचारिकता ना करके उनकी निरंतर देखभाल करते हूए उनकी परवरिश करे। ग्राम पंचायत लांबा द्वारा पौधारोपण में नवाचार जेसे  हुरडा क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों में भी इसी प्रकार से त्योहार के रूप में पौधारोपण करने की अपील की। उपखंड अधिकारी भाटी ने बताया कि पौधारोपण कर उसके सुरक्षा की जिम्मेदारी लेकर  प्रकृति को  सजाने में अपना योगदान दें। विधायक सांखला ने बताया कि अपने द्वारा लगाए गए पौधे की नित्यक्रम कार्यों में शामिल कर उसे प्रतिदिन देखभाल करने का नियम बनावे। ग्राम पंचायत लांबा द्वारा सुशोभित एवं पौधारोपण प्रक्रिया एवं उसकी शानदार सुरक्षा  के लिए पंचायत प्रशासन की सराहना करते हुए सरकारी कार्यालयों में कार्य करवाने वाले आमजन को भी कर्मचारी एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित करने, आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के निमित्त राष्ट्रीय कार्यक्रम के अनुसार 14 एवं 15 अगस्त को अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की। पूर्व जिला परिषद सदस्य  हनुवंत सिंह राठौड़ एवं ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार पारीक ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का हार्दिक आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में झालरा सरपंच रणजीत सिंह ,देवेंद्र सिंह कानियां महिपाल सिंह चुंडावत फलामादा,हगामी लाल गुर्जर कोटडी, पंचायत समिति सदस्य टीकम खटीक, मिश्रीलाल बलाई ,तेजू राम भील पीएचडी जेईएन शिवराज भील, जल संसाधन एईएन रामधन चौधरी,
पीडब्लयूडी जेईएन ताराचंद खटीक, दिनेश टांक, चंबल परियोजना एईएन अविजीत सिंह, जेईएन उषा जैन ,सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र चौरडिया, सहायक कार्यक्रम अधिकारी दशरथ विक्रम शर्मा, संस्था प्रधान लक्ष्मी नारायण खटीक परीक्षा समिति के अध्यक्ष गोवर्धन पारीक, भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन सुखवाल, अशोक अजमेरा चंद्र शेखर मेवाडा लांबा गिरदावर कृष्ण कुमार अवस्थी ,पटवारी सुमन मुंड,  मेल नर्स राजेंद्र मालवीय लाइनमैन उपसरपंच भूपेंद्र सिंह राठौड़ ,वार्ड पंच प्रतिनिधि सांवरलाल रेगर, भारत सिंह राठौड़, किशन खटीक, मूलचंद भील, पहलाद पुरी, राम प्रसाद बेरवा, राजेंद्र माली,  कनिष्ठ सहायक कमलेश बलाई ,पंचायत सहायक अंबा लाल प्रजापत ,सहित ग्राम वासियों मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article