लोक अदालत में हुआ 52 प्रकरणों का निस्तारण
शनिवार, 13 अगस्त 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन न्यायिक मजिस्ट्रेट भरत पूनिया की अध्यक्षता में किया गया।आपसी समझाइश व लोक अदालत की भावना से 52 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।साथ ही लोक अदालत के माध्यम से 24,43,600 रुपए की राशि की वसूली की गई।उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी,एडवोकेट सुनील जोशी,गोपेश शर्मा,विकास कुमार,केशव वर्मा मौजूद रहे।अभियोजन अधिकारी निपेन्द्र चौबे द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार 46 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।एडवोकेट ओमप्रकाश शर्मा,सुमित जोशी,सुनील बाकलीवाल, जसवंत सिंह,परवेज आलम,संजय धाकड़,घनश्याम धाकड़ व निर्मल जोशी मौजूद रहे।