विधायक ने की बनी के बालाजी मंदिर में विकास के लिए 5 लाख की घोषणा
बुधवार, 10 अगस्त 2022
बनी के बालाजी में विकास हेतु 5 लाख की घोषणा:-
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बनी के बालाजी मंदिर विकास समिति की बैठक मंदिर परिसर में आयोजित की गई।किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील जोशी ने बताया कि बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर मांडलगढ़ विधायक गोपाल खण्डेलवाल का माल्यार्पण और साफा बंधवाकर स्वागत किया।इस अवसर पर विधायक गोपाल खण्डेलवाल ने विकास के लिए 5 लाख रुपये विधायक क्षेत्रीय विकास कोष से देने की घोषणा की।इस दौरान भाजपा मंडल अध्य्क्ष मनोज गोधा,किसान मोर्चा अध्यक्ष सुनील जोशी,शेखर चन्द्रवाल, बद्री लाल धाकड़,नन्द लाल धाकड, नानालाल,कमलेश धाकड, पुरषोत्तम सनाढ्य व योगेश पुरोहित मौजूद रहे।