भामाशाह पाण्डेय परिवार ने एम्बुलेंस हेतु श्री धनोप माता मंदिर ट्रस्ट में 5 लाख 51 हजार रुपये सहयोग राशि भेट की!
रविवार, 7 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भामाशाह पाण्डेय परिवार ने श्री धनोप माता मंदिर ट्रस्ट में एम्बुलेंस के लिए 5 लाख 51 हजार का आर्थिक सहयोग राशि भेट की गई एवं छप्पन भोग माता रानी के लगाया गया! भामाशाह
चांद देवी-शंकरलाल जी पांडे अमरतिया (श्री मातेश्वरी स्टील फर्नीचर हुरड़ा रोड़ गुलाबपुरा) की तरफ से मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सत्येन्द्रसिंह जी राणावत एवम सचिव रमेशचंद्र जी पंडा का स्वागत कर सहयोग राशि भेट की गई एवम माताजी के छप्पन भोग लगाया! इस दौरान सैंकड़ों भक्तजन मौजूद थे!