-->
कोठियां में 472 खिलाड़ियों को  शपथ के साथ ही ओलंपिक का शुभारंभ

कोठियां में 472 खिलाड़ियों को शपथ के साथ ही ओलंपिक का शुभारंभ

 

कोठिया/फूलियाकलां
ग्राम पंचायत मुख्यालय कोठियां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजेंद्र चौधरी ने ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया। उप सरपंच का  नेता राम माली  एवं  समाजसेवी दीपक सेठी , भामाशाह इदरीश भाई जारोली के विशिष्ट आतिथ्य में खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गई। पुरुष वर्ग कबड्डी और वॉलीबॉल मैच में उपखंड अधिकारी फूलिया  कलां निरमा विश्नोई   एवं विकास अधिकारी शाहपुरा अमित जैन द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं संयोजक सत्यनारायण खाती ने खेलकूद प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अतिथियों का स्वागत किया।
 इस अवसर पर प्रधानाचार्य महात्मा गांधी विद्यालय मदन लाल चोटियां, प्रधानाध्यापक अरवत्यार अली, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल रेगर, समाजसेवी रामधन कुमावत शिक्षाविद महावीर प्रसाद कुमावत लादू लाल रेगर  सहित अतिथि गण मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सूर्य प्रकाश शर्मा ने एवं व्याख्याता दिनेश कुमार पारीक ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। प्रतियोगिता में शारीरिक  शिक्षक बनवारी लाल, जगदीश प्रसाद गुर्जर, दिनेश चंद्र शर्मा रामधन यादव ने निर्णायक के रूप में सहयोग प्रदान किया।
कबड्डी पुरुष 8 मैच कबड्डी महिला 4 मैच वालीबॉल पुरुष एक मैच! कबड्डी मैच में राजस्व ग्राम खेड़ा पालोला और कोठियां के रोमांचक मुकाबले में कोठिया विजेता रहा वालीबॉल में पुरुष आईडी नंबर 310 238 टीम ए वर्सेस 310 244  टीम बी में 310 244  टीम बी विजेता रही।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article