राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, 41 टीमें ले रही है भाग!
सोमवार, 29 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) पंचायत समिति हुरडा परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत खारी का लाम्बा मे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में मां वीणा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर झंडारोहण कर खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ की शपथ एवं प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की। विधालय संस्था प्रधान लक्ष्मी नारायण खटीक ने स्वागत अभिनंदन कर बताया कि पीईईओ क्षेत्र से कुल 41 टीमों में 426 छात्र-छात्राएं इस आयोजन में भाग लेगी।
प्रधान राठौड़ ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही इस खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने सहित खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को अच्छा खेल प्रदर्शन कर अपना व अपने परिवार व गांव का नाम रोशन करने की अपील की।
शारीरिक शिक्षक राम लाल लोहार, गिरिराज वैष्णव, भामाशाह महावीर वैष्णव, हेमराज जाट ,हीरालाल चौधरी भक्त दर्शन सहित क्षेत्र के संस्था प्रधान, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागी मौजूद रहे।